भारत विकास परिषद शाखा सरोदा का दायित्व एवं शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

On

सरोदा|भाविप सरोदा के नवीनतम कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आदिनाथ दिगम्बर जैन समाज के साधना भवन में आर्यिका प्रसन्नमती माताजी के सानिध्य में व नगरपालिका सागवाडा के अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया के मुख्यातिथ्य में तथा भाविप के प्रांतीय उपाध्यक्ष मयंक दौसी की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि नरेश बन्धु पाठक, अशोक जैन, गिरीश सोमपुरा व प्रवीण पण्ड्या की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।भाविप के अध्यक्ष धनपाल शाह ने बताया कि परिषद की नवीन कार्यकारिणी एवं नवीन सदस्यों को पद ग्रहण कर गोपनीयता की शपथ ग्रहण एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में परिषद के सचिव विद्याशंकर पाठक ने स्वागत उदबोधन  के साथ ही परिषद का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता गिरीश सोमपुरा ने परिषद के कार्यों व सेवाओं के साथ साथ सदस्यों के दायित्व पर अपने विचार रखे, व भारत देश के विकास के लिए तत्पर रहने की बात कही। आर्यिका प्रसन्नमती माताजी ने पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया तथा प्रत्येक सदस्य को जीवन भर इसके लिए प्रयत्नशील रहते हुए समाज को जागरूक बनाने की बात कही।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा गौपाल चौक प्रांगण में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में ट्रिगार्ड युक्त कदम के पौधों का रोपण भी किया गया।कार्यक्रम को मुख्य वक्ता गिरीश सोमपुरा तथा अशोक जैन उप सरपंच प्रवीण पण्डया, किशोर उपाध्याय, जगदीश मेहता, विद्याशंकर पाठक ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रेमजी पाटीदार, अमरजी पाटीदार, कमला शंकर उपाध्याय, नरेंद्र जैन, महावीर जैन, कांतिलाल व्यास, कल्पेश रावल, सपना रावल, वर्षा पाठक, भारतेंदु व्यास, दीपनारायण पण्डया, कल्पेश जैन, निर्मल कोठारी मनोज पाठक आशीष जैन विनोद मेहता कांतिलाल आर व्यास अमरजी पाटीदार नानूराम सुथार लवजी पाटीदार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पांचाल ने किया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV