भीलूड़ा ग्राम पंचायत ने डूंगरपुर जिले में फहराया परचम, जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पहली ग्राम पंचायत बनी

On

सागवाड़ा। सागवाडा उपखंड की ग्राम पंचायत भीलूडा ने डूंगरपुर जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली पंचायतों में पहले पायदान पर रहा। 6595 जनसंख्या वाली इस पंचायत में 5451 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। शेष 1144 लोगों में ऐसे हैं जो प्रवासी है और अन्य 18 साल से कम उम्र वाले हैं। भीलूड़ा पंचायत के 100 प्रतिशत वैक्सीनेट होने के पीछे यहां की आशा एएनएम  पुष्पा  विमला रोत  हीना मेहता, प्रियंका पुरोहित, ऊषा भट्ट का एक नवाचार ने यहां के लोगों में वैक्सीन के प्रति सकारात्मकता लाने में अहम भूमिका निभाई। सर्वे के अनुसार ग्राम पंचायत भीलूड़ा में 13 वार्ड हैं। जिसमे 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हें साथ ही  सीएचसी भीलूड़ा में आने वाली ग्राम पंचायत जेठाणा, सेलोता में 97 प्रतिशत तथा  दिवड़ा बड़ा, फलातेड व सेमलिया बड़ा में 90 प्रतिशत लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। चिकित्सा कर्मियों ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों को रोल मॉडल बताकर जागरुकता अभियान चलाया, घर-घर घूम कर वैक्सीन के प्रति नकारात्मकता को खत्म किया। सागवाड़ा की भीलूड़ा पंचायत जिले की पहली 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायत बनी है। वैक्सीन को लेकर अफवाह पर ध्यान न देकर लोगो ने खुद आगे चलकर वैक्सीन लगवाई है। अब यहां के लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हो गए हैं।- डॉ. राजेश शर्मा,सीएमएचओ ने बताया की भीलूड़ा के आसपास छह गांव जेठाणा, ओजेरी, सेलोता, दिवड़ाबड़ा, फलातेड व सेमलिया बड़ा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यहां 214 संक्रमित और 6 मौते हुई थी। एक मार्च को भीलूड़ा पीएचसी पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया था । ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खाट का अच्छा सहयोग मिला और डॉ. युवराज सिंह चौहान,पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में भीलूडा ग्राम पंचायत में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हुआ |

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV

Unable to fetch data from Youtube