भीलूड़ा विद्या निकेतन में राष्ट्र भाषा दिवस संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
सागवाड़ा। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भीलूड़ा में राष्ट्रभाषा दिवस पर संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भीलूड़ा, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सागवाड़ा, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सागवाड़ा एवं घ्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोदा के भैया बहन सम्मिलित हुए। 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे भैया बहनों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। संकुल प्रमुख दिनेश व्यास ने बताया कि कक्षा पहली एवं दूसरी में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में भीलूड़ा की दीपांशी रोत प्रथम एवं मधुकर परिसर सागवाड़ा की निशित द्वितीय रही कक्षा 3 से 5 में मधुकर की आयुषी प्रमाण प्रथम एवं मानस सुथार वित्तीय रहे वही सरोदा के कल्पेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 6 से 8 में भीलवाड़ा की वंदना रोत प्रथम मधुकर की भारती पाटीदार द्वितीय एवं भीलूडा की सुनीता रावत तृतीय रही हिंदी सुलेख ने ही कक्षा नौ से 10 के वर्ग में माधव परिसर सागवाड़ा की स्नेहा पाटीदार प्रथम भीलूडा की उर्वशी डामोर द्वितीय एवं तारा कालोत तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी सुलेख में सरोदा के गुलशन चुंडावत प्रथम मधुकर सागवाड़ा की मुस्कान बानू द्वितीय एवं दिव्यानी पाटीदार तृतीय रही। कक्षा 3 से 5 के वर्ग में मधुकर के धवल प्रथम भीलूडा की सीता रोत द्वितीय तथा नैतिक मालिक तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी सुलेख में भीलूडा की दीपिका रबारी प्रथम माधव सागवाड़ा की हितांशी बट द्वितीय तथा विमला की नेहा खाट तृतीय स्थान पर रही। हिंदी श्रुति लेख में कक्षा पहली दूसरी के वर्ग में भीलवाड़ा के धैर्य खाट प्रथम 6 से 8 के वर्ग में निहारिका पंड्या प्रथम और सलोनी रबारी द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में बाल वर्ग में निष्ठा पाटीदार प्रथम दिव्यानी सोनी द्वितीय एवं अवनी वैष्णव तृतीय स्थान पर रही किशोर वर्ग में निबंध में दिव्यांशु मकवाना, सलोनी खटीक, रोशनी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में भीलूडा की गुंजन यादव, मधुकर की जियाना मकवाना प्रथम व द्वितीय रहे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय रहे भैया बहनों को पारितोषिक दिया गया तथा सभी प्रतियोगियों की कृतियां विद्या भारती संस्थान डूंगरपुर को प्रेषित की गई जहां से जिला स्तर पर भैया बहिन चयनीत होंगें। उद्घाटन सत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र भगत की अध्यक्षता एवं नारायण पंचाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में नरेंद्र सिंह, प्रमोद भट्ट, करुणा जोशी, दिव्या शुक्ला, कमल सिंह, चिराग मेहता, शिव शंकर बलाई, लता भट्ट, सन्ध्या पंड्या आदि उपस्थित थे। संचालन सीमा जोशी ने एवं आभार कल्पना व्यास ने व्यक्त किया।