सागवाड़ा। जिला अन्धत्व निवारण समिति अरावली एवं श्री जलाराम आरोग्य सेवा ट्रस्ट हॉस्पीटल मेघरज द्वारा निशुल्क आंखो की जांच का शिविर रविवार को भीलूड़ा में आयोजित होगा। स्व. लालजीभाई पाटीदार जनरल हॉस्पीटल में आयोजित इस शिविर में मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी। सुबह 9 बजे से शिविर में जांच प्रारंभ होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। वही जांच के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन श्री जलाराम आरोग्य सेवा ट्रस्ट हॉस्पीटल मेघरज संस्था द्वारा निःशुल्क किये जायेगें। वही संस्था ने मरीजो से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शिविर में आने की अपील की है। भारत विकास परिषद्, ग्राम पंचायत भीलूड़ा, हैल्प फाउंडेशन व हॉस्पीटल प्रशासन शिविर की तैयारियों में लगा हुआ है। शिविर स्थान: स्व. लालजीभाई पाटीदार जनरल हॉस्पीटल, सेलोता रोड़ भीलूड़ा। संपर्क: 02966 294815, 9057532342, 9549708718, 9829059350