भीलूड़ा। शरद पूर्णिमा पर शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर भीलूड़ा में मुनि पूज्यसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में हवन-पूजन व छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित हुए। मुनायक श्री1008 शान्तिनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक ओर शांतिधारा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शांतिधारा के बाद मंदिर प्रांगण में शान्तिनाथ चन्द्रप्रभु पार्श्वनाथ भगवान व माँ पद्मावती , क्षेत्रपाल बाबा की प्रतिमा मंडप में विराजित की गई । वही पंडित धनपाल ने गाजेबाजे के साथ नव देवता, चन्द्रप्रभु, शांतिनाथ भगवन व जिनवाणी माता की पूजा अर्चना विधि विधान से करवाई । जिसके बाद हवन कुंडों में मंत्रोच्चार के साथ घी व धुप की आहुतियां दी गई ।
वही हवन में भावेश जैन, अशोक टुकावत, आनंद भरड़ा परिवार ने नारियल की आहूति दी। जिसके बाद माँ पद्मावती व क्षेत्रपाल जी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। छप्पन भोग का लाभ ललित प्रवीण कुमार भरड़ा व भावेश चांदमल भरड़ा व आरती कलश का लाभ रमण लाल टुकावत परिवार ने लिया। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरविंद शाह, कमलेश टुकावत, शैलेन्द्र भरडा, चंद्रप्रकाश शाह, मिनेश शाह, विक्रांत जैन, मयूर जैन, जैनित जैन, प्रियेश भरडा, प्रियंक शाह, हिमांक जैन, प्राशुक शाह, धर्मेश भरडा, रजनीकांत शाह, हार्दिक भरडा, निखिल जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।