भीलूड़ा में 12वां राष्ट्रीय श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित, देश के 6 पत्रकारों को किया सम्मानित
सागवाड़ा। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए 12वां राष्ट्रीय श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा में आयोजित हुआ। श्रीफल फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में मुनि पूज्य सागर ने 6 अलग-अलग केटेगरी में श्रेष्ठ पत्रकारिता करने वाले देश के 6 पत्रकारों को सम्मानित किया।
समारोह के दौरान राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत जनसंपर्क सहायक निदेशक तरुण जैन को रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति पुरस्कार, दूरदर्शन दिल्ली के कंटेंट एडवाइजर कुंदन कुमार श्रीवास्तव को भगवान बाहुबली स्मृति पुरस्कार, दैनिक भास्कर जयपुर के विशेष संवाददाता आनंद चौधरी को अतुल्य सागर स्मृति पुरस्कार, कार्टूनिस्ट अभिषेक तिवारी को स्व. कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति पुरस्कार, धनबाद झारखंड के डॉक्टर चंदन शर्मा को अभिनंदन सागर स्मृति पुरस्कार और प्रधान संवाददाता द टाइम्स ऑफ़ इंडिया जयपुर के मोहम्मद शोएब खान को चारुकीर्ति भट्टारक स्वामी, श्रवणबेलगोला स्मृति पुरस्कार और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह ओर प्रोत्साहन राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुनि पूज्य सागर ने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग मे पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर कोई भी समाचार तेजी से फैलता है लेकिन उसकी प्रमाणिकता पर संशय रहता है जबकि प्रतिष्ठित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये आई खबर को पूरी तरह से प्रामाणिक माना जाता है। अपने संबोधन में मुनि पूज्य सागर ने सम्मानित होने वाले पत्रकारों की पत्रकारिता की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।
हम आपको बता दे कि श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी और श्रीफल फाउंडेशन की ओर से अब तक देश के 60 पत्रकारों को सम्मानित किया जा चुका है।