महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में 221 केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ
सागवाड़ा। महिला एवं बाल विकास परियोजना सागवाड़ा प्रथम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी वसीटा के तत्वावधान में परियोजना के 221 केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ पोषण माह और प्रधानमंत्री मातृ वंदना पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया सीडीपीओ मीनाक्षी वसीटा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बना कर के दीप प्रज्वलित कर पोषण माह का शुभारंभ किया इसके बाद सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिलाओं को उनके पास बिठाकर सेल्फी ली जिसे सेल्फी पॉइंट के रूप में साझा किया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी ओर सहायिका ओर पोषण पंचायतो द्वारा पोषण रैली से पोषण माह की शुरुआत की ओर पौधरोपण किया।
राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक परियोजना सहायक रंजीता शर्मा ने चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह को जनांदोलन बनाने समुदाय की प्रभावी भागदारी सुनिश्चित करते हुए माह सितंबर 2021 की थीम कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रिय भोजन की डोर के बारे में बताया परियोजना की समस्त महिला पर्यवेक्षक अपने अपने सेक्टरों में उपस्थित रही