मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत निशुल्क कोचिंग के लिए प्रचार प्रसार वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सागवाड़ा। उपखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना (Anuprati Yojana) के तहत निशुल्क कोचिंग के लिए प्रचार प्रसार वेन को क्षेत्र में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। औद्योगिक क्षेत्र सागवाडा में स्थित कामाक्षा कोचिंग एकेडमी में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कल्पेश शर्मा ओर एकेडमी निदेशक विपिन पंड्या ने प्रचार प्रसार वेंन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस वेंन को डूंगरपुर जिले में विभिन्न गाँव ओर ढाणियों के लिए रवाना किया गया राज्य सरकार दवारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना अल्संख्यक, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती और जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों को कोचिंग प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान की जायेगी। इसके तहत, जिन विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होगी और जिनके माता पिता मैट्रिक्स level- 11 तक का वेतन ले रहे हैं, वो सभी इस भी इसयोजना का लाभ ले सकते है। वही कामाक्षा कोचिंग एकेडमी के निदेशक पंड्या ने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। वही इस योजना के आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 नवम्बर है ।