सागवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा बामणिया में आज मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी भेमजी खांट ने निरीक्षण किया। इस दौरान खांट ने विभाग द्वारा संचालित आओ घर से सीखे कार्यक्रम, स्माइल-3, विद्यालय पोर्टपोलियों संधारण, गृहकार्य संधारण, बालकों एवं अभिभावकों को किये काॅलिंग रिकाॅर्ड, क्लासवाइस वाॅट्सऐप ग्रुप, वृक्षारोपण एवं आॅनलाइन साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता की गहनता से जांच की। सीबीईओ ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों के सफल संचालन की प्रशंसा करते हुए अभिलेख संधारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जिसके बाद सीबीईओ भेमजी खांट के मुख्य आतिथ्य , एसडीएमसी सदस्य चन्द्रवीरसिंह चैहान की अध्यक्षता व पीईईओ रोहित कुमार जोशी के विशिष्ठ आतिथ्य में सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित हुई। संस्थाप्रधान निरज कुमार जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। सीबीईओ खांट ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि काम कभी छोटा या बड़ा नही होता हमेशा काम करने वाला बड़ा होता है। नरेश यादव, सुनीता जैन, मगनलाल मीणा, प्रकाश चंद्र सुथार, संध्या उपाध्याय, धर्मेन्द्र जैन, निशा पाटीदार उपस्थित थी। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिशचन्द्र पाटीदार ने तथा आभार दत्तप्रसाद द्विवेदी ने व्यक्त किया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/aKKT4AK2PcU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>