सागवाड़ा। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया में बुधवार को राज्य सरकार द्वारा 34 छात्राओ को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम में अतिथियों ने 34 बालिकाओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में निःशुल्क साइकिले प्रदान की। वही विद्यालय निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के साथ विद्यालय में एसडीएमसी की बैठक आयोजित हुई। जिसमे विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन चंदनसिंह चौहान की अध्यक्षता तथा डॉ. नटवरलाल उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ। विशिष्ठ अतिथि हरीश परमार, पीटीए अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, ताजेंग पाटीदार, धनेश्वर प्रजापत, देवीलाल जोशी, कांतीशंकर उपाध्याय, जगदीश जोशी, प्रवीण उपाध्याय तथा मनोहरलाल जोशी रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य कुन्दन पाटीदार ने स्वागत करते हुए विद्यालय में एसडीएमसी के महत्व जानकारी दी।
बैठक में सर्व सम्मति से जीवा खराड़ी, हरीश परमार, महेन्द्र कुमार उपाध्याय, दीपिका पाटीदार, लक्ष्मी पण्ड्या, योगिता, निकिता जोशी, भगवान यादव, मुश्ताक खा पठान को एसडीएमसी का सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिशचन्द्र पाटीदार ने व आभार नटवरलाल उपाध्याय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर देवीलाल यादव, सुनीता जैन, नरेश यादव, दत्तप्रसाद द्विवेदी, नीलेश डेन्डोर, सन्ध्या उपाध्याय, लोकेश सोमपुरा, मगन मीणा, निशा पाटीदार, गोपाल अहारी, गौतम डिण्डोर, शंकर ठाकुर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।