सागवाड़ा। नगर के राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया के मुख्य आतिथ्य, शिक्षाविद देवशंकर सुथार की अध्यक्षता एवं छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष नानूलाल मोड़पटेल, पार्षद प्रकाश खटीक, इंद्रजीत मकवाना, प्रदीप जोशी एवम उमाकांत व्यास के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन के साथ विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री खोड़निया ने सरकार की महती योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हेतु आह्वान किया । साइकिल वितरण प्रभारी मोहम्मद शाकिर ने बताया कि कुल 33 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रथम सहायक धर्मेश्वर चौबीसा, नवीन डेंडोर ,देवीलाल पाटीदार, लक्ष्मीकांत जोशी केशव बारोट, आशीष जैन, अवनीश लोहार, निकिता रावल, विमलेश पाटीदार, नवनीत भट्ट ,भावना जोशी ,रंजना पाटीदार ,राजेश पाटीदार, मुकेश भावसार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार ने किया एवं आभार नटवरलाल पाटीदार ने व्यक्त किया।