राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद का मानकपुरा सागवाडा में जिलास्तरीय अधिवेशन 9 को, जिला शिक्षा अधिकारी पद पर नवपदस्थापित प्रधानाध्यापको का होगा अभिनन्दन।
सागवाडा । राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जिला डुंगरपुर का जिलास्तरीय अधिवेशन राजकीय जनजाति बालिका आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकपुरा सागवाडा में 9 को आयोजित होगा ! जिसमे सत्र 2020-21 एवं 2021-22 की जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदौन्नत हुए नवपदस्थापित प्रधानाध्यापको का अभिनन्दन किया जाएगा। अधिवेशन में RESA जिला डूंगरपुर की जिला कार्यकारिणी का चूनाव द्वारा पुनर्गठन किया जायेगा। साथ ही नवीन सदस्यता अभियान की शुरुआत कर और RESA जिला संगठन को मजबूत किया जाएगा। अधिवेशन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संगठन की अब तक की उपलब्धियों एवं लंबित कार्यो के बारे में चर्चा की जाएगी। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद राज्य के प्रधानाध्यापक,प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक कैडर का एकमात्र परिषद है जो कि अपने कैडर के हितों की पैरवी के साथ साथ सरकार को सार्वजनिक शिक्षा की उन्नति हेतु रचनात्मक एवं सकारात्मक सुझाव देती रहती है। इसकी पूर्व तैयारी के लिए RESA डुंगरपुर के संरक्षक नरेन्द्र भट्ट के सानिध्य में बैठक राजकीय जनजाति बालिका आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकपुरा में आयोजित हुई। जिसमे विनोद कुमार पाटीदार, भरत लाल पाटीदार,रमेशचंद्र कुम्हार, सुरेश गामोठ, धनपाल भोई एवं देवेंद्र सिंह राणावत सहित परिषद् के कई सदस्य मौजूद रहे ।