राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 डूंगरपुर की टीम चयन किया गया जिसमें चार दिवसीय प्रशिक्षण स्थल खड़खदा के खेल मैदान पर किया गया राष्ट्रीय खिलाड़ी सागर जोशी ने इन खिलाड़ियों को टिप्स प्रदान किये साथ मे महिला खिलाड़ी मुस्कान मेहता ने खिलाड़ियों को तालमेंल रखते हूए बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ते उत्साह देखने को मिला मुख्य निर्णायक चंद्रकांत जोशी, व प्रभारी राजीव भोई ने बताया की इन खिलाड़ियों का जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैं बेहतर प्रदर्शन के लिए चयन किया किया गया है मुख्य निर्णायक चन्द्रकांत जोशी के सानिध्य डूंगरपुर गठित टीम में हुसैन जोसवा, मुफद्दल साइकल, ताहिर कुआं,हातिम इज्जी, धर्मेश खराड़ी, पुष्पराज सिंह राहुल डोडियार,मोहम्मद समदानी पठान, निल्पेश खाट, दीपक खटीक, विवेक पाटीदार, मानस कंसारा, उदित जोशी, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, अपूर्व भट्ट, शेलश डिंडोर,का चयन किया गया इन खिलाड़ियों को लेकर पोकरण जैसलमेर में अयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कोच शंकरलाल ताबियड,व चन्द्रकांत जोशी टीम प्रभरि चिराग मेहता के साथ शनिवार को रवाना होंगे