ओबरी। विजवामाता से बडोदा गुजरात के लिए प्रतिदिन सुबह साढे दस बजे रवाना होकर आसपुर-सागवाड़ा से वाया ओबरी 1 बजे पहुंचेगी। वहीं बडोदा से सुबह 6 बजे बस रवाना होगी। जो गोधरा-सीमलवाड़ा होते हुए 1 बजे ओबरी पहुचेगी। वहीं बडोदा से विजवामाता के लिए सुबह को 6 बजे एक बस रवाना होगी। जो ओबरी होते हुए विजवामाता पहुचेगी। कस्बेवासी विनोद दवे, पहाडसिंह चौहान ने बताया कि बसों के संचालन से मध्यम वर्गीय लोगो को गुजरात आने जाने में आसानी होगी व रोडवेज बसों का संचालन होने से क्षेत्र के लोगो को गोधरा- बडोदा जाने में राहत मिलेगी। रोडवेज बस के ओबरी बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर सरपंच शंकरलाल डामोर, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नटवरलाल पटेल, राजीव गांधीबिग्रेड के अमृतलाल पटेल, पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत,नारायण बामनिया, गजेंद्र सिंह, हंसमुखलाल पटेल सहित जनप्रतिनिधियों ने पंडित प्रभाशंकर पुरोहित के मंत्रोच्चार के साथ बस का तिलक लगाकर स्वागत किया। चालक-परिचालक का माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। यह बस शुरू होने से उपतहसील ओबरी क्षेत्र के 18 से ज्यादा गावो के लोगो को मुम्बई-गुजरात आने जाने में आसानी होगी। वही नागरिकों ने पूर्व में संचालित होने वाली ओबरी से उदयपुर जाने वाली बस को शुरू करने की मांग की।