लिंबोड बड़ी में नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयोग से प्लास्टिक वेस्ट कचरा को सग्रहित किया
सागवाड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे भारत में नेहरू युवा केन्द्र (युवा मामले खेल मंत्रालय,भारत सरकार) व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट कचरा को सग्रहित करना नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के ज़िला अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशानुसार आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत सागवाड़ा ब्लॉक में nyv संगीता कुमारी और युवा मित्र मण्डल के युवा साथियों के साथ मिलकर आज गावँ लिंबोर्ड बड़ी प्राथमिक विधालय व जम्बूखंडफला मे प्लास्टिक संग्रहित करने का कार्य किया गया।
जिसमे nyv संगीता कुमारी प्रकाश मीणा विक्रम अहरी नारायण अहारी शोभा जी शंकर रोत अनिल मीणा सुरेश अहरी सचिन जगदीश अहरी राजु सोमेश्वर कविता और स्कूल के छोटेबच्चोने सहयोग कियाऔर ग्राम वासियों को भी संदेश दिया आसपास सफ़ाई की । ओर प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए प्रेरित किया