ओबरी। अंनत चतुर्दशी पर रविवार सुबह पूजा-अर्चना व आरती के बाद श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा के विर्सजन के लिए मोरन नदी ले जाया गया। गणपती बप्पा मोरीया, अगले बरस तु जल्दी आ आदि नारे के साथ ही वहां पर प्रतिमा का विर्सजन किया गया। और प्रसाद भी वितरीत किया गया। क्षेत्र के आंतरी, डैयाणा, अंबाड़ा, डेचा, विराट, बरबोदनिया, घाटा का गांव, गामड़ा ब्राह्मणियां व पारड़ा मेहता में भी प्रथम पुज्यरेश्वर गणेश की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन विशेष पुजा-अर्चना व आरती के बाद रविवार को बड़े हर्षोंउल्लास के साथ प्रतिमा को विर्सजीत किया गया। इधर वरदा गांव के शिव मंदिर चौराहे पर गणेश मंडल की ओर से दस दिन पूर्व मिट्टी की गणपति प्रतिमा स्थापित कर दस दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्यापन अनन्त चतुर्दशी पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मोरन नदी के तट पर पूजा-अर्चना, महाआरती व प्रसाद वितरण कर गांव में स्थापित सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।