विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा में सांसद मद से निर्मित भवन का किया लोकार्पण

On

सागवाड़ा। श्री गुजराती लेउवा पाटीदार समाज ट्रस्ट मण्डल द्वारा विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा में राज्य सभा सांसद महाराज कुँवर हर्षवर्धन सिंह के मुख्यातिथ्य में भवन लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया। अध्यक्षता ट्रस्ट मण्डल के उपाध्यक्ष वेलचन्द पाटीदार सिलोही ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि विद्यानगर चेयरमेन डायालाल पाटीदार विकासनगर, ट्रस्ट मण्डल संरक्षक डूंगर भाई पाडवा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट हरीश पाटीदार एवं प्रगति मण्डल जिलाध्यक्ष शिवराम पाटीदार नादिया थे। स्वागत शिक्षा संकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल भाई पाटीदार जसेला ने किया।

सांसद मद से 30 लाख की लागत से निर्मित भवन का राज्यसभा सांसद कुँवर हर्षवर्धन सिंह ने लोकार्पण किया अरविन्द पाटीदार नयागांव, हरिविठ्ठल सिलोही, डॉ.हितेश पाटीदार , महेश जसेला ने सांसद को साफा पहनाकर ओर प्रतिक चिन्ह भेटकर नागरिक अभिनंदन किया। इसके उपरांत सांसद ने सत्र 2016 एवं उसके बाद के एक लाख एवं उससे अधिक का अंशदान देने वाले समाज के 219 भामाशाहों को उपरणा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि चेअरमेन डायालाल विकासनगर ने विद्यानगर के क्रियाकलाप लक्ष्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि कुँवर हर्षवर्धनसिंह ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण के साथ साथ स्पोर्ट्स भी होने चाहिये। बच्चो में मोबाइल की बढ़ती आदत के कारण उनका पुस्तकों से दूर होने की चिंता व्यक्त की। सांसद ने विद्यानगर की स्वच्छता, अनुशासन, वृक्षारोपण तथा व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुवें उन्होंने कहा कि जब भी सागवाड़ा आना होता है विद्यानगर आने की इच्छा होती है। सांसद ने पाटीदार समाज द्वारा कोविड-19 में दिये गए योगदान की भी तारीफ की। सांसद ने कहा कि मेने वागड़ की सेवा की है और हरदम करता रहूंगा।

समारोह का संचालन विद्यानगर सचिव देवीलाल पाटीदार नंदोड़ तथा हरिशचन्द्र पाटीदार अम्बाडा ने किया। आभार वासुदेव पाटीदार पाड़वा ने व्यक्त किया। समारोह में गोविन्द दिवडा छोटा, कचरु सिलोही, डायालाल झरियाणा, रविशंकर घाटा का गांव, गणेश पादरा, डॉ. मनोज भेमई, केशवलाल अम्बाडा, गौतमलाल झलाप, जीवण भाई आरा, मोहनलाल सेमलिया, गौरीशंकर सिलोही, वेलचन्द सागवाड़ा, शिवलाल वांदरवेड, हरिप्रसाद करावाड़ा, प्रभुलाल सिलोही उपस्थित थे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV