सागवाडा।। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भीलूडा में कन्या भारती का गठन किया गया । जिसमें रोशनी खांट अध्यक्ष,हीना रेबारी उपाध्यक्ष,तारा कालोत मंत्री,ईशा पाटीदार सह मंत्री,तनुश्री पण्ड्या कोषाध्यक्ष, कल्पना रोत सेनापति, उर्वशी डामोर उप सेनापति,विधि यादव अनुशासन प्रमुख,नेहा खांट सह अनुशासन प्रमुख, रिद्धि पाटीदार वन्दना प्रमुख,नेन्सी गर्ग सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रमुख, प्रांशु शर्मा अतिथि व्यवस्था विभाग प्रमुख तथा हेनी भट्ट को खेलकूद प्रभारी नियुक्त किया गया।बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती सीमा जोशी ने कन्या भारती गठन में निर्वाचित सभी पदाधिकारी बहिनों को उनके विभाग वार करणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश व्यास ने , पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई तथा अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बहिनों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं में सहयोगी बनना है। शपथग्रहण समारोह में श्रीमती कल्पना व्यास, करूणा जोशी,लता भट्ट, संध्या पंड्या, मोनिका सुथार, चिराग मेहता, दीक्षांत सुथार आदि उपस्थित रहे।