सरोदा|सरोदा विधाभारती डूंगरपुर द्यारा संचालित विधानीकेत्तन सरोदा में संस्था प्रधान नागेन्द्र शर्मा व अभिभावक रामलाल डिंडोर के सानिध्य में स्वदेशी जागरण सप्ताह गोष्टी व छात्र संसद का गठन कर शपथ ग्रहण करवाई गई।शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ।प्रारम्भ में संस्था प्रधान नागेन्द्र शर्मा ने छात्र संसद का सर्व सम्मति से मनोनीत कर तिलक लगाकर स्वागत कर धोषणा करते हुए बताया की प्रधानमंत्री,,प्रेम नाई, उप प्रधानमंत्री पायल ननोमा,मंत्री रेणुका दायमा सांस्कृतिक मंत्री,रेणुका ननोमा,खेल मंत्री जिगर दायमा स्वास्थ्य मंत्री दक्ष नाई अनुशासन मंत्री प्राची जोगी व कल्पेश डोडियार,जल प्रकाश स्वच्छता गुलशन चूंडावत पर्यावरण व साज सज्जा तनीषा पाटीदार व दिव्यांशी चूंडावत अतुल पाटीदार को मनोनीत कर शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर रामलाल डिंडोर ने स्वदेशी जागरण गोष्टी के निमित स्वदेशी सामग्री के उपयोग से देश को होने वाले आर्थीक लाभ व रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला।