सागवाड़ा। विशाल हिन्दू वाहिनी संघ की बैठक मेंआमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार करने की दी चेतावनी, लव जिहाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप। विशाल हिन्दू वाहिनी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सागवाड़ा उपखंड के खड़गदा क्षेत्रपाल मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक हिन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी की मौजूदगी में हुई। पदाधिकारियों ने बैठक में आज के मौजूदा दौर में हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार ओर अपमान की गौर निंदा की। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक कमलेन्द्र सिह अम्रतिया ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि देश मे मौजूदा समय मे फिल्मों में ओर टीवी सीरियलों में जिस प्रकार से हिन्दुओ की संस्कृति को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है वो हिन्दुओ के भविष्य के लिए अच्छा नही है। वही दूसरी ओर टीवी चैनलों में जिस प्रकार से लव जिहाद को बढ़ावा देने का कृत्य किया जा रहा है जिससे देश मे असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। कही ना कही हिन्दुओ की संस्कृति के धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कमलेन्द्र सिह ने कहा कि कुछ टीवी और चैनलों के माध्यम से कुछ तथाकथित कलाकार हमारे हिन्दू बहनों के साथ लव जेहाद के नाम से शादियां करते हैं और उन्हें बाद में धोखा देकर चले जाते हैं उसमें आज एक तथाकथित कलाकार आमिर खान ने भी हमारे किसी हिन्दू बहन को छोड़ा है। हम आज उसका कहीं न कहीं विरोध करते हैं और आने वाले समय में आमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में हिन्दुओं को जगाने के लिए एक बहुत बड़ा गाव गाव सघन अभियान जनसंपर्क का चलाया जायेगा। पीले चावल लेकर हम घर घर जाकर हिन्दुओं को जगाने की एक मुहिम चलाएंगे ताकि अच्छे से अच्छे तरीके से हिन्दुओं को जागृत कर सकें। इस अवसर पर विशाल हिन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रतनलाल सेवक , प्रदेश संयोजक कमलेन्द्र सिह अम्रतिया, चन्द्रवीर सिह ओडवाडिया, कृष्ण सिह चौहान , जगदीश शर्मा व महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा पण्ड्या, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सेवक पुंजपुर, योगेश पण्ड्या पुनर्वास कॉलोनी, प्रदेश प्रवक्ता नेपाल सिह, प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।