विश्वकर्मा समाज एकीकरण को लेकर सोमपुरा समाज सागवाड़ा की बैठक आयोजित, सोमपुरा समाज को ओबीसी सूची में सम्मिलित करने की उठी मांग
सागवाड़ा।।जिले सागवाडा शहर में सोमपुरा समाज की बैठक आयोजित हुई । समाज के इष्टदेव भगवान सोमनाथ मंदिर सागवाड़ा में आयोजित इस बैठक में श्री विश्वकर्मा एकीकरण के विषय पर चर्चा हुई । बैठक में रमेश सूत्रधार सूरजगांव एवं भगवतीलाल पँचाल ने विश्वकर्मा समाज के एकीकरण के लिए अपने विचार व्यक्त किये जिस पर बैठक में उपस्थित समस्त सोमपुरा समाज के प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया । वही बैठक में विश्वकर्मा के पांच पुत्रों में चार समाज ओबीसी में है । लेकिन सोमपुरा समाज को ओबीसी आरक्षण नहीं मिला है उसे ओबीसी सूची में सम्मिलित करने की मांग भी उठी । वही सोमपुरा समाज के युवाओं ने विश्वकर्मा संगठन से मांग की सागवाड़ा में आचार्य जगदीश जी महाराज इंदौर के मुखारविंद से विश्वकर्मा पुराण की कथा का आयोजन करवाया जाये जिस से पांचो समाजो में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही गिरीश सोमपुरा, अशोक सोमपुरा, एवं कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और एकीकृत विश्वकर्मा समाज के निर्माण पर बल दिया।तथा समाज के विकास के लिए एकीकरण वर्तमान समय की मांग बताई । इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।