विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर समाज ने करवाई परीक्षा,उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी ने किया निरीक्षण
सागवाड़ा ।। एकलव्य भील सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर सिद्धि महाविद्यालय में प्री रीट परीक्षा का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष मोहनलाल भगोरा ने बताया कि समाज के कर्मचारी बंधुओं के निर्देशन में प्री रीट परीक्षा का आयोजन करवाया गया जिसमें समाज के 350 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा का निरीक्षण उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी,तहसीलदार मयूर शर्मा, विकास अधिकारी महेश अहारी, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोलंकी, गिरदावर राजेश रोत ने किया। अध्यक्ष भगोरा ने बताया कि समाज के युवाओं द्वारा आने वाली पीढ़ी के लिए विविध परीक्षाओं की तैयारियों के लिए समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से विद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों के लिए हर कमरे में दिवाल घड़ी भेंट की गई। उपखंड अधिकारी द्विवेदी ने समाज के लिए इस परीक्षाओं को सराहनीय कदम बताते हुए शिक्षा विभाग में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान जितेंद्र अहारी, हीरालाल डेण्डोर, गटू लाल डेण्डोर, कमलेश डिंडोर, लाल शंकर, चिराग बरजोड़, भगवती भगोरा, शंकरलाल अहारी रमेश भाई खाट नारायण लाल, धनु भाई मईडा, थावरचंद अहारी मौजूद थे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/N_hMQ43YrOU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>