सागवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ गाँव हरा गाँव अभियान व विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम पंचायत गामड़ा ब्राह्मनिया में सर्वसमाज ने महादेव मंदिर व ग्राम पंचायत परिसर में ओषधीय पौधों का पौधरोपण किया। इस अवसर पर सरपंच कुसुम परमार ने बताया कि आज विश्व आदिवासी दिवस पर सर्वसमाज के द्वारा देवलिया महादेव मंदिर व पंचायत परिसर में ओषधीय पौधों का पौधरोपण किया। वही सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में सभी ग्रामवासियों को हर राशन कार्ड पर ओषधिय पौधो का वितरण कर अधिक से अधिक पौधरोपण करने को जागरूक किया जाएगा। वही गामड़ा की लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं ने लाइब्रेरी परिसर में ओषधीय पौधों का पौधरोपण किया। इस अवसर पर सरपंच कुसुम परमार, उपसरपंच महेंद्र उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी नीलेश जोशी, कनिष्ठ लिपिक अविनाश मालिवड, वार्डपंच मिनाक्षी चौहान, दिपिका पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, गिरिराज सिंह, शैलेंद्र पाटीदार, वीरसिंह चौहान, चंदनसिंह चौहान सहित पंचायत बॉडी व सर्वसमाज गामड़ा मौजूद रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/3_Xc9qspwNI\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>