भीलूड़ा।।विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम पंचायत भीलूड़ा में कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिपस हरीश अहारी के मुख्य अतिथि सरपंच प्रवीण डामोर की अध्यक्षता व उपसरपंच पदमा देवी सोमपुरा के विशिष्ठ आतिथ्य में पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई । जिसके बाद अतिथियो का स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगो द्वारा पारम्परिक रूप से भजन कीर्तन किया गया । साथ गोपी नृत्य का भी आयोजन हुआ। वही कार्यक्रम में अतिथियो ने संबोधित करते हुये आदिवासी संस्कृति के बारे में जानकारी दी ओर उसको कायम रखने की बात कही। वही जनप्रतिनिधियों ने जागरूक होकर जनकल्याणकरी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की । साथ ही अतिथियों ने पौधरोपण कर हरियाला का संदेश दिया। संचालन ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण रोत ने किया इस अवसर पर वार्ड पंच अरविंद जैन, नरेश बामनिया, शंकर हेमारी, कांता देवी, तुलसी देवी, केसर देवी, ललिता रोत, जगदीश पाटीदार, प्रकाश रेबारी, गवरा भाई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/upLgCR9Yrrs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>