सागवाडा। विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए भीखाभाई भील चौराया खंड कांठल बलरामपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यू एन ओ द्वारा घोषित 9 अगस्त को मनाए जाने पर सभी क्षेत्रवासियों ने आम सहमति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियों के रीति रिवाज संस्कृति और अधिकारों को जीवित रखने 9 अगस्त को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया और आदिवासियों की समस्याओं पर आगे आकर समाज को मजबूत बनाने पर विचार रखें। देवीलाल अहारी ने आदिवासी समाज को पूर्ण रूप से सहयोग व भागीदारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर समाज के वडील युवा साथियों से आह्वान किया। इस दौरान थाना भाई ननोमा, गमेती रमनलाल खाट, कालू भाई मईडा, अमरा भाई, लक्ष्मण भाई बड़ौत, रमण लाल दायमा, सुरेश सरपोटा, दिनेश ननोमा, रामू भाई, मान शंकर खराड़ी, जसू भाई, महेंद्र डोडियार, रोशन खराड़ी, विनोद माल, हाजा ननोमा, संदेश सरपोटा, सुरेश ननोमा, वासुदेव सरपोटा, कमजीभाई बड़ोत, गणेश मौर, विक्रम अहारी ,मुकेश डोडियार, मुकेश डिंडोर, लक्ष्मण दायमा व महेंद्र ननोमा सहित समाजसेवी उपस्थित थे