सागवाड़ा। बीती रात को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने न सिर्फ आमजन को प्रभावित किया बल्कि किसी के आशियाने को भी उजाड़ दिया। बीती रात को हुए नुकसान का जायजा मंगलवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया और उपाध्यक्ष राजु मामा शेख ने लिया । उनके साथ पटवारी विनय पूंजोत भी रहे। इन्दिरा कोलोनी सागवाड़ा वार्ड नंबर दो में बीपीएल परिवार मुस्तकीम मकरानी नासिर खां के घर के पतरे उड़ने से करीब 90 हजार का नुकसान हुआ है। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया टीम के साथ इंदिरा कालोनी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। खोड़निया के साथ उपाध्यक्ष राजु मामा, वार्ड नंबर दो के पार्षद फारुख लखारा, शेख़ राजु भाई बर्तन वाला, तारिक़ शेख , अजीज घाची, रईस लखारा, सलीम शेख और मोहल्ले वासियों ने कच्ची बस्तियों में जहां जहां नुकसान हुआ वहां मौका मुआयना किया।पटवारी विनय पूंजोत ने बताया कि जहां जहां भी नुकसान हुआ है उसकी जानकारी ली जा रही है। नुकसान संबंधित प्रकरण बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।