सागवाड़ा। भीलूड़ा में शिक्षक के घर में प्रवेश कर मारपीट करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि प्रार्थी सुभाषचन्द्र पिता हरिशंकर जी भट्ट निवासी भीलूड़ा ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के आधार पर मुल्जिमानों का पता लगाया गया। भावेश पिता कुरीलाल बामनिया मीणा उम्र 22 साल निवासी बामनिया फला भीलुडा, पुलिस थाना वासुदेव पिता कांतु कटारा मीणा उम्र 27 साल निवासी सेलाता, सतीष पिता कमलाशंकर उर्फ कमा खांट मीणा उम्र 27 साल निवासी सेलाता और प्रवीण पिता रमणलाल खांट मीणा उम्र 27 साल निवासी सेलाता को डिटेन कर थाने पर लाकर पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त चारो मुल्मिानो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर उक्त घटना करना स्वीकार किया है।
उक्त चारो मुल्जिमानो से पुछताछ व अन्य साथी मुल्मिानों की गिरफ्तारी बाबत प्रयास जारी है।