शिक्षक परिवार पर हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग
सागवाड़ा। असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षक सुभाष भट्ट व उसके परिवार जनों पर जानलेवा हमले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन, शिक्षक समाज और सर्व समाज के पदाधिकारियों ने एसडीएम और नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षक सुभाष भट्ट और उनके परिवार के साथ घर में घूस कर मारपीट की गई। वृद्ध मां, उनके भाई व स्वयं सुभाष के साथ मारपीट की। यह एक गंभीर मामला है। उक्त हमले में जितने भी अपराधिक लोग शामिल हैं उन सब पर कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष प्रकाश व्यास,प्रदेश कार्यकारिणी के देवीलालफलोत, डायालाल त्रिवेदी, सुनील पंडया, अनिता पंडया, मुख्य संरक्षक तेजप्रकाश जोशी, जिला महामंत्री कल्पेश रावल, धीरज मेहता, भरत भट्ट, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, महामंत्री प्रदीप गामोठ,जिला उपाध्यक्ष राजेश भट्ट, प्रमोद गामड़ा ,कन्हैयालाल व्यास, प्रदीप भट्ट, रमेश भट्ट,मदन मेहता, नरेश भट्ट ,चिराग पंडया, दीपक त्रिवेदी, मनोज भट्ट ,मनोज दीक्षित, जगदीश मेहता, विश्वास दवे ,भवानीशंकर ब्राह्मण, गोविंद पूजोत ,परेश भट्ट, कविश जोशी, मानशंकर भट्ट, पवन पंडया मौजूद रहें।