शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत परिवार पर हमला कुछ बदमाशों ने घर पर आकर लट्ठ, से की मारपीट, 75 साल की बुजुर्ग मॉ का पैर फ़्रैक्चर, भाई के आंख पर आए 12 टांके।
डूंगरपुर।। शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र भट्ट और उनके परिवार पर बीती शाम हमले की घटना हुई। कुछ हमलावरों ने उनके घर पर चढ़ाई करते हुए जमकर मारपीट की, हमले में 75 वर्षीय बुजुर्ग मॉ समेत 4 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका सागवाडा निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। दरअसल सागवाडा थाना क्षेत्र के भीलूड़ा निवासी शिक्षक नेता सुभाषचंद्र भट्ट 28 अगस्त को अपनी पत्नी दया भट्ट के साथ अहमदाबाद अपने बेटे अनमोल भट्ट से मिलने गए थे। तीन दिन अहमदाबाद में बेटे के पास रुकने के बाद मंगलवार शाम को कार लेकर भीलूड़ा घर लौट रहे थे। उनके साथ दोस्त नवीन भट्ट की बेटी दीया भट्ट निवासी घोटाद भी साथ थी। देर शाम घोटाद अपने दोस्त नवीन भट्ट के घर पंहुचे जहां दीया को छोड़ने के बाद कार से अपने घर भीलूड़ा जा रहे थें। पीड़ित सुभाषचंद्र भट्ट ने बताया कि लिमड़ी से राजपुर के बीच 2 बाइक पर 4 बदमाश आये। बाइक चालको ने हॉर्न बजाते हुए साइड मांगी तो उन्होंने साइड भी दे दी, लेकिन बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने तेज रफ्तार भगाते हुए अपने घर भीलूड़ा पंहुच गए। इस दौरान करीब 3 किमी तक पीछा करते हुए बाइक सवार बदमाश भी वहां पंहुच गये ओर उनके कुछ साथी भी आ गए।
– घर पंहुचे ही थे कि बदमाशों ने कर दिया हमला, गांव में मचा हंगामा
शिक्षक नेता सुभाषचंद्र भट्ट और उनकी पत्नी दया भट्ट कार से घर पंहुचे ही थे कि बदमाश भी आ गए और आते ही उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से हो हल्ला मच गया, जिस पर घर के अंदर से उनका भाई नीरज भट्ट बाहर निकला तो बदमाशो ने उसके साथ भी लट्ठ से वार कर दिया , जिससे उसकी आंख के ऊपर गंभीर चोट आई। 75 वर्षीय बुजुर्ग मॉ कुंता देवी बचाव में आई तो हमलावरो ने बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा ओर ताबड़तोड़ मारपीट की, जिससे बुजुर्ग के पैर फ़्रैक्चर हो गया और शरीर पर कई चोंटे आई। मोके पर हंगामा बढ़ने पर गांव के आसपास के लोग पंहुच गए तो बदमाश भाग गए। हमले में सुभाषचंद्र भट्ट, पत्नी दया भट्ट, बुजुर्ग मॉ कुंता भट्ट व भाई नीरज भट्ट को गंभीर चोटें आई, जिस पर उनका सागवाडा अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया गया। नीरज के आंख के ऊपर 12 टांके आये है। वही पुलिस ने मामले में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, अब बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस हमले की घटना को लेकर गांव में अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फ़ुटेज में बदमाश उनके घर पर आते है और उनके परिवार पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे है। इन फूटेज के आधार पर पुलिस बदमाशो की पहचान करते हुए उनकी तलाश कर रही है। सागवाडा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि पीड़ित शिक्षक सुभाषचंद्र भट्ट की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद से हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित करते हुए लगा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/mwMuolTGou0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>