सागवाड़ा | श्री कान्हड़दास धाम बड़ा रामद्वारा में संत पुनीतराम जी के सानिध्य में अन्तराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक आध्याचार्य स्वामी रामचरण महाराज का 270वां दीक्षा पर्व दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | रामद्वारा समिति के अध्यक्ष सुधीर वाडेल एवं उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा श्री महाराज की तस्वीर, पादुका व वाणी जी का पूजन किया गया | इस अवसर पर संत पुनीतराम जी महाराज ने कहा कि विजयवर्गीय परिवार में जन्मे स्वामी रामचरण महाराज ने कृपाराम जी महाराज से दावडा ग्राम में भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को दीक्षा ग्रहण की थी | श्री महाराज ने सोडा, बनवाडा, शाहपुरा, भीलवाड़ा में लम्बे समय तक तपस्या की | अंत में आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया | संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजन व आरती की गई |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/8Fl6Z9o5N48\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>