सागवाड़ा। सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत श्री श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गौशाला माणकपुरा आरा रोड सागवाड़ा में रुपेश सुथार ने अपनी पुत्री जीनी के जन्म दिवस पर और सुखलाल भाटिया निवासी चितरी ने अपनी पत्नी की द्वितीय पुण्यतिथि पर और नीलेश जोशी निवासी टामटिया ने अपने पिता स्वर्गीय देवीलाल जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर गौ ग्रास करवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस से पुर्व पंडित मनोज ठाकुर ने मंत्रोच्चार के साथ गोपुजन कराया ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी तहसीलदार डॉक्टर मयूर शर्मा सागवाड़ा गिरदावर मुकेश भोई गौशाला अध्यक्ष ललित पंचाल पशु चिकित्सक डॉक्टर जगदीश बामणिया आदि उपस्थित थे इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉक्टर जगदीश बामणिया ने बीमार गौमाता और बछड़ों का निरीक्षण कर उचित उपचार कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
आपको बता दें कि इस वक्त श्राद्ध पक्ष चल रहा है और इस श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए इस तरह के दान पुण्य उत्तम माने जाते है ।
इस अवसर पर प्रकाश भोई, मोहन मेहता, रामलाल हलवाई, कन्हैयालाल भाटिया, खेमराज भाटिया, निरज शर्मा, जगदीश प्रजापत, मोहन पंचाल, रविन्द्र सुथार, कल्पेश सुथार आदि उपस्थित रहे।