संतों का हुआ समागम ,महंत नरेंद्रपुरी का दिगंबर जैन समाज ने किया अभिनंदन

On

सागवाड़ा। ज्ञानामृत वर्षायोग में यहां जैन बोर्डिंग में विराजित समाधि सम्राट आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य, प्रखरवक्ता , दिगम्बर जैन युवा आचार्य अनुभव सागर महाराज तथा प्रयागराज तीर्थधाम एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र पुरी महाराज का संत समागम मंगलवार को वात्सल्य सभागार में हुआ । जहाँ समस्त पंच दशा हुमड दिगंबर जैन समाज ने मंहत नरेंद्र पूरी महाराज की भव्य अगवानी करते हुए परम्परागत सम्मानपूर्वक हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।इस अवसर पर समाज के सेठ महेश कुमार नौगमिया,समाज ट्रस्टी एवं नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया,महेंद्र कोठारी ,राजमल शाह , चतुर्मास कमेटी के अध्यक्ष अश्विन बोबडा ,  कीर्ति कुमार शाह पवन कुमार गोवाडिया,कुलदीप गांधी ,नटवरलाल गलालिया,कन्हैया लाल मेहता ,विजय कुमार जैन , चंद्रशेखर संघवी  गुरु भक्त वैभव गोवाडिया,वरुण पालविया सहित युवा मंच तथा महिला महासभा के सदस्य उपस्थित रहे। महंत नरेंद्र पुरी ने दिगंबर संत का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने संबोधन में कहा है कि आचार्य अनुभव सागर महाराज राष्ट्र में युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी मंगल प्रेरणा पाकर युवा अपने जीवन मे प्रभु की भक्ति और गरू वचनों का अनुसरण करते हुए श्रेष्ठ जीवन के साथ ही सशक्त राष्ट्र  का नवनिर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संतो के बताए मार्ग पर चलते हुए उनके वचनों को आत्मसात करके ही सुखमय परिवार एवं देश की संस्कृति को सुरक्षित रख पाएंगे।आचार्य ने सभी आगंतुकों को आशीष प्रदान करते हुए अपना लिखित साहित्य प्रदान किया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी , तहसीलदार मयूर शर्मा, गायत्री परिवार के भूपेंद्र भट्ट , जितेंद्र सिंह चौहान , गुणवंत भावसार , प्रदीप जोशी आदि का भी समाज द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। इससे पहले गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया गया जबकि धर्मसभा का संचालन राजेंद्र पंचोरी तथा समाज ट्रस्टी नरेंद्र खोडनिया ने किया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV