सागवाडा।। बजट घोषणा के अनुसार नगर पालिका सागवाडा क्षेत्र में सडको के रिपेयर हेतु मिले सरकार से 4 करोड रूपये का बजट प्राप्त हुआ।
पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में नगर पालिकाओं में 10 कि.मी मुख्य सडको के मेजर रिपेयर के कार्य करवाये जाने हेतु सम्बन्धित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी में उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय को संयोजक , अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जोनल पीडब्ल्यूडी को सदस्य , संभागीय अधीक्षण अभियन्ता नगर निगम को सदस्य रखा गया है । जिसमे जनप्रतिनिधि से राय लेकर अन्तिम रूप दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है । खोडनिया ने बताया कि नगर पालिका सागवाडा में 4 करोड से 10 कि.मी के मेजर रिपेयर के कार्य सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग सागवाडा के माध्यम से करवाये जायेगे जिसमे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता एवं पालिका कनिष्ट अभियन्ता द्वारा नगर का निरीक्षण कर 10 कि.मी सडको के रिपेयर हेतु निरीक्षण किया जा चुका है जिससे नये रोड बनने से नगर पालिका का सौन्दर्यकरण बढेगा साथ ही आमजन को भी नये रोड होने से आवागमन में काफी सहयोग मिलेगा । पालिका अध्यक्ष खोडनिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।