सपना फाउंडेशन के तत्वावधान में वागड़ में पहली बार रात को हुआ रक्तदान शिविर, 55 यूनिट का हुआ रक्तदान
सागवाड़ा। सपना फाउंडेशन सागवाड़ा के प्रभारी राहुल सेवक सिलोही के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीती रात कोरात रक्तदान शिविर हुआ। यह पहला मौका था जब रात को युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान राहुल सेवक सिलोही के जन्मदिन पर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान बांसवाड़ा, डूगरपुर सहित वागड़ क्षेत्र से सपना फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यों की अहम भूमिका रही। रात्रिकालीन रक्तदान शिविर रात 10 बजे तक चला। जिसमे लगभग 55 यूनिट रक्तदान किया गया।
इन अतिथियों का रहा मार्गदर्शन
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. टिकेंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि रक्तदान युवा वाहिनी उदयपुर के दीपक गहलोत थे। बांसवाड़ा MG हॉस्पिटल ब्लड बैंक से नरेंद्र बगेल, शरद त्रिवेदी, वीरेंद्र भट्ट, मुर्तजा रतलामी , रेड ड्राप बांसवाड़ा से राहुल सर्राफ, महिला सदस्य गरिमा भट्ट का विशेष मार्गदर्शन मिला।
रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह
रात्रिकालीन रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान हुआ। जिनमे एक विकलांग शिक्षक कानपुर निवासी कमलेश पाटीदार जिन्होंने स्वेच्छा से पहली बार रक्तदान किया। वही रक्तदान शिविर में पिता पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया जिनमे गौतम पाटीदार कराडा ओर पुत्र रोशन पाटीदार ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। साथ ही बाँसवाड़ा जिले से 30 किलोमीटर आपातकालीन सफर कर महिला रक्तवीर परतापुर निवासी विधि जैन ने ऐतिहासिक रात्रिकालीन रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान सपना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए रक्तवीरों का उत्साह तारीफ के काबिल रहा। इस दौरान सपना फाउंडेशन के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल, महासचिव चार्मी भट्ट, डूंगरपुर प्रभारी पीयूष हरसोत पिंडावल, बांसवाड़ा प्रभारी सुनील शिवपुरा, रोहित गणावा, रोहित निनामा,अजय मईड़ा, सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही पंकज पाटीदार पादरा, भावेश पंड्या, धनेश्वर पाटीदार , कुलदीपसिंह, अजय बुज एवं विकलांग शिक्षक कमलेश पाटीदार कानपुर उपस्थित रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/kIToucq0ML8\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>
Advertisement
![](https://wagadsandesh.com/media-webp/2023-04/ad-720x300.jpg)
About The Author
Related Posts
Latest News
Advertisement
![](https://wagadsandesh.com/media-webp/2023-04/d.jpg)