सागवाड़ा। क्षेत्र के युवाओं का रक्तदान जनजागरूकता लाने के लिये किया जा रहा प्रयास अब धीरे धीरे हर गाँव शहर को जोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। जरूरतमंदों के लिए अपने जन्मदिन सालगिरह बच्चों के जन्मदिन पुण्यतिथि आदि प्रदान करने की सपना फाउंडेशन की मुहिम अब रंग ला रही है शनिवार को पालोदा निवासी रक्तवीर अजय सावड़ा द्वारा अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया गया उनके साथ ही उनके मित्र राहुल डिंडोर एवं राहुल हेम्बोरी द्वारा भी रक्तदान किया गया।
जयपुर के नारायणा हॉस्पिटल में रक्त आवश्यकता पर सपना फाउंडेशन के सदस्य किशन चारण राजसमंद वह जय खत्री जोधपुर द्वारा रक्तदान किया गया।
सागवाड़ा हॉस्पिटल में रक्त आवश्यकता पर विवेक पंचाल कतीसोर द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सपना फाउंडेशन सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही, बांसवाड़ा नगर कोऑर्डिनेटर रोहित निनामा, सह प्रभारी पंकज पाटीदार, भावेश पंड्या, धनेश्वर पाटीदार,तिलक पाटीदार, तथा जेबीआर ग्रुप के ओनर योगेश भगोरा,उपस्थित रहे। ब्लड बैंक से राजेन्द्र सैनी का सहयोग रहा। गौरतलब है कि सपना फाउंडेशन रक्तदान के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए निरन्तर अभियान चला रहा है जिसके परिणामस्वरूप स्वरूप आज वागड़ क्षेत्र के युवाओं के साथ ही राज्यभर में युवा इस कार्य से जुड़ रहे है।