सरोदा| सरोदा स्थित क्षेत्र के सबसे प्राचीन शिव मंदिर नीलकण्ठ महादेव मंदिर परिसर से बीती रात चन्दन के पेड़ की चौरी हो गई।नीलकण्ठ महादेव मंदिर के ट्रस्टी व अध्यक्ष अमरजी पाटीदार के सानिध्य में पुलिस चौकी सरोदा में रिपोर्ट देखकर मांग की है की सरोदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दाई और स्थित बगीचे में लगभग 25 वर्ष पुराने चंदन के पेड़ को काटकर चोरी कर ले गए साथ ही मंदिर के रास्ते को पुल पर पत्थरों से रास्ते को रोक दिया गया। सुबह दर्शनार्थियों ने मन्दिर में दर्शन करने के बाद बगीचे में देखा तो पेड़ की डालिए कतई हुई थी वही पास में बिड में पेड़ के तने को काट कर मुख्य कीमती भाग को अलग कर ले गए। रिपोर्ट में ट्रस्ट सहित ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने व मंदिर की आर्थिक क्षति को पूरा करवाने की मांग की है।इस अवसर पर सरपंच पन्नलाल डोडियार,
उपसरपंच प्रवीण पण्डया, पूर्व उपसरपंच किशोर भट्ट, हितेश रावल, जयेश पाठक सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।