सरोदा| गायत्री गरबा मंडल सरोदा के तत्वााधान में 501 दीपको से महाआरती उतारी गई।मंडल अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया की प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी पांडाल को आकर्षक रोशनी से सजाया गया अष्टमी पर 501 दीपको से महाआरती उतारी गई महाआरती के मुख्य यजमान डायालाल पंचाल परिवार द्वारा उतरि गई इस दोरान मंडल के कार्यकर्ताओं द्धारा कोविड गाइडलाइन की पालना करवाते हुए गरबो का आयोजन करवाया।महिलाओं और युवाओं ने गुजराती गरबो पर देर रात्रि तक आरकेस्ट्रा की धून पर डांडिया खेले।महाआरती के बाद प्रतिवर्ष की भांति भामाशाह जितेन्द पुत्र चांदमल जैन द्धारा महाप्रसाद वितरण कीया गया। गयात्री गरबा मण्डल व कृष्णा युवा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था में बनाने में अपना योगदान दिया। वही वमासा में अम्बे माता चौक को अष्टमी पर आकर्षक रोशनी से सजाया गया व देर रात तक गरबो का आयोजन किया गया।