सरोदा में प्रशासन गांव के संग शिविर के दौरान खजुरी मैदान से अतिक्रमण हटाया, गिला व सूखा कचरा संग्रहण वाहन का लोकार्पण किया
सरोदा। प्रशासन गांवों संग अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरोदा में शिविर लगा। जिसमें गांव में स्थित खजुरी मैदान का सीमांकन कर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत सरोदा में गिला व सूखा कचरा संग्रहण वाहन का लोकार्पण किया। शिविर में कूल 1 जन्म प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र, 30 जॉब कार्ड वितरण, 10 जॉब कार्ड, मोबाइल अपडेशन 256, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग के पेंशन 5, पालनहार आवेदन व स्वीकृत 10, पेंशन में संशोधन 2, श्रम विभाग श्रमिक कार्ड 25, राजस्व विभाग नामांकरण 97 खातो में शुद्धिकरण चिकित्सा विभाग के तहत कोविड-19 में 107 लोगो को टीकाकरण, विद्युत निगम द्वारा भी लाइन शिफ्टिंग के कार्य हाथों हाथ किए।
एसडीएम राजीव द्विवेदी, तहसीलदार मयूर शर्मा, विकास अधिकारी सुनील जैन, सरपंच पन्नलाल डोडियार, उप सरपंच प्रवीण पंड्या के आतिथ्य में शिविर लगा। जिसमें उपखण्ड कार्यालय, भूराजस्व, पंचायत समिति, समाज कल्याण, श्रम विभाग, जल अभियांत्रिकी, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, पशु चिकित्सा,दूध डेरी सहकारिता विभाग सहित 19 विभाग के अधिकारियों प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। अनेक लाभार्थियों को हाथोहाथ आवेदनों का निस्तारण किया। एसडीएम द्विवेदी ने सभी विभागों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। साथ ही समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ शिविरों में पहुंचने वाले लोगों को अधिकाधिक राहत देने के निर्देश दिए। प्रारंभ में लोगों को विभिन्न विभागों से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमे खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग,सहकारिता विभाग व चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।