सरोदा| गायत्री गरबा मण्डल सरोदा के तहत शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन दशमी पर जलाशयों में वाड़ी विसर्जन के साथ ही डांडियों की धूम थम गई ज्ञान, एश्वर्य व शक्ति स्वरूपा मां आद्यशक्ति के नवरात्रि महापर्व के नौ दिन पूरे होने पर गरबा व वाड़ी विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। भक्तों ने माता के जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। देवी मंदिरों में नेवैध अर्पित किए गए। वहीं व्रत व उपवास रखने वाले श्रद्घालुओं ने कुंवारी कन्याओं को भोजन करा उन्हें यथाशक्ति भेंट प्रदान कर व्रत व उपवास खोला। गरबा मंडलों पर देर रात तक गरबो की धूम मची रही।गायत्री गरबा मण्डल सरोदा ने नवरात्र की एकम से बोए जवारों की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गाजे-बाजों पर श्रद्धालु भक्त थिरकते रहे और बोल मारी अंबे जय-जय अंबे के घोष से पूरा वातावरण आवाछादित हो उठा।दशमी की पूजा पंडित अभिषेक पाठक के मंत्रोच्चार के साथ की गई जिसके पूजक का लाभ अर्पित पाठक ने लिया व् कुवारीका पूजन का लाभ मयंक पाठक ने लिया।