सागवाडा रेंज के गामडा ब्राह्मनिया गाँव के पास पैंथर का शावक घायल अवस्था में मिला। वन विभाग ने किया रेस्क्यू।
सागवाड़ा। सागवाडा रेंज के गामडा ब्राह्मनिया गाँव के पास पैंथर का शावक घायल अवस्था में मिला है | पैंथर के शावक के गाँव के पास मिलने की खबर से ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई | वही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पटवारी को दी | पटवारी ने मामले की सुचना वन विभाग को दी | सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और देखा की पैंथर के शावक के मुंह व पीठ पर चोट के निशान है और वह चल नहीं पा रहा है | जिस पर वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू किया और उसे डूंगरपुर जिला पशु चिकित्सालय पहुँचाया गया | जहा पर पशु चिकित्सको ने उसका उपचार किया इधर पशु चिकित्सको व वन विभाग द्वारा शावक के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है | शावक एक साल का बताया जा रहा है | इस दौरान वन विभाग की रेस्क्यू टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद फजले रब्बी , वनपाल रामकिशोर, योगेश पुरोहित, वनरक्षक संजेश, जयेश, शैलेश सिंह राव, राकेश पाटीदार, वहकन चालक प्रवेश चोबीशा, रंजीत भगोरा मौजूद रहे।