सागवाडा।। सागवाडा ब्लॉक के सीबीईओ भेमजी खांट सागवाडा शहर के दौरे पर रहे । अपने दौरे के दौरान खांट ने वाडेल राउमा विद्यालय का निरीक्षण किया और संस्था प्रधान से विद्यालय की गतिविधियों को लेकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही खांट ने पीईईओ क्षैत्र के सभी संस्था प्रधानो की बैठक भी ली बैठक में रैंकिंग बढोतरी,नामांकन वृद्धि, वृक्षारोपण ,स्माईल-3 एवं अन्य सभी विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बैठक मे ब्लॉक संरक्षक देवशंकर सुथार,नगर प्रभारी अधिकारी वेलचन्द पाटीदार, राउमावि नं 1 के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह राणावत,पीईईओ ओबरी देवेन्द्र जैन एवं स्थानीय प्रधानाचार्य दीपिका जैन उपस्थित रहे। वही सीबीईओ खांट बुधवार को खड़गदा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे ।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...