सागवाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत विराट में सरपंच पद का मतदान जारी, 11 बजे तक 32 फीसदी हुआ मतदान।
डूंगरपुर ।। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत आज सागवाड़ा उपखंड की विराट पंचायत के सरपंच पद के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इधर बारिश के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर लगना शुरू हो गई थी। मतदाता अपने काम काज छोड़कर अपने मत का प्रयोग करने पहुंच रहे है। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। विराट सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव में 5 महिला उम्मीदवार मैदान में है और कुल 2 हजार 7 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
विराट में सुबह 10 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदान हो गया था। जिसमे 187 महिला व 172 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।
वही सुबह 11 बजे तक लगभग 32 फीसदी मतदान हो गया था। जिसमे 317 महिला व 293 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ही मतगणना की जाएगी। इधर मतदान व मतगणना को लेकर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।