सागवाड़ा की तिरुपति कालोनी की समस्याओं को लेकर महिलाओं का हंगामा सफाई, स्ट्रीट लाइट और सड़क की समस्या को लेकर एसडीएम के पास पहुंची महिलाएं
सागवाड़ा। नगरपालिका क्षेत्र सागवाड़ा के वार्ड नंबर 10 में स्थित तिरुपति कालोनी की महिलाएं कालोनी की समस्याओं को लेकर एसडीएम के पास पहुंची। इससे पूर्व महिलाएं नगरपालिका भी गई। वहां सफाई, बिजली और सड़क संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं के पालिका पहुंचने पर पालिका प्रशासन ने तत्काल सफाई कर्मचारी भेज कर सफाई कराई। बिल्डर द्वार बसाई गई इस कालोनी में 30 घर है। जहां नालियां और सड़क नहीं है। एसडीएम राजीव द्विवेदी के पास पहुंची महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से हम सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट की मांग कर रहे है। नगरपालिका चुनाव के दौरान भी इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन नया बोर्ड बनने के बाद भी स्थिति जस की तस है। यहां स्ट्रीट लाइटनहीं होने से शराबियों और असमाजिक तत्वों का भी आतंक है। बार बार समस्या बताने पर नगरपालिका की ओर से भी ध्यान नही दिया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम राजीव द्विवेदी ने बताया कि इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। बिल्डर्स नगरपालिका के नियमानुसार काम किया है या नही इसकी जानकारी ली जाएगी। जहां तक सफाई और स्ट्रीट लाइट का मामला है तो उसके लिए नगरपालिका को निर्देश दिए जाएंगे।