बीती रात 2 बजे पुलिस को दी सूचना, पुलिस के पहुंचते ही भागे चोर
सागवाड़ा। बीती रात सागवाड़ा नगर के पूजारवाडा में जैन मोहल्ले में लोगों की सजगता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी चोरी की वारदात होते होते बच गई। जानकारी के अनुसार एक मकान में कुछ बदमाशों ने गेट के ऊपर कूदकर दरवाजा खिड़की को तोड़ने अंदर गुसने की कोशिश की। उसी समय मकान मालिक की खिड़की दरवाजे की आवाज से नींद खुल गयी। उन्होंने तत्काल मोहल्ले के निवासी अतुल सारगिया सहित आस पास रोहित सारगिया, अर्पित जैन, दिनेश जैन सभी लोगो को फ़ोन करके उठाया और सतर्क रहने की बात की उस समय चोर मकान की खिड़की के पास खड़े थे। अतुल सारगिया ने रात्रि में 2 बजे थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी को इस प्रकरण की जानकारी दी और पुलिस जाप्ता भेजने का निवेदन किया। थानाधिकारी ने 5 मिनट में पुलिस जीप में ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस टीम को भेजा जिसकी भनक लगते ही चोर बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस के सभी जवानों ने वहां पर हर गली में जाकर मौका देखा लेकिन बदमाश वहां से भाग निकलने में सफल हुए।