सागवाड़ा क्षेत्र में आज महिलाओ ने किया जीवंतिका व्रत, घर की सुख शांति के लिए मांगी कामना
सागवाड़ा। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आज महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ जीवंतिका व्रत किया। नगर के गमलेश्वर तालाब (Gamreshwar Talab) के पास दर्जी समाज के जीवंतिका माता की मंदिर में पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भारी भीड़ रही। मंदिर के पुजारी नंदकिशोर सेवक ने बताया कि आज सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र की महिला दर्शनार्थियों का ताता लग गया है। लाल शुक्रवार (Red Friday) जीवंतिका व्रत (jivantika vrat) को लेकर मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए और कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते महिलाओं को चार चार की संख्या में मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। महिलाओं को मंदिर में लाइन बनाकर बारी बारी से पूजा के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था। महिला मुंह पर मास्क (Mask) लगाकर अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। वही आज महिलाओ ने जीवंतिका व्रत करते हुए मातारानी से अपने घर में सुख शांति की मंगल कामना की। Wagad Sandesh Sagwara
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/6ZGYzMi93MA\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>