डूंगरपुर।। पिछले दिनों से हो रही रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा व उमस भरी गर्मी का दौर जारी था दिन-भर उमस गर्मी से जन-जीवन बेहाल रहा देर शाम काले घने बादलो के आने के बाद तूफानी वर्षा का दौर जारी हुआ जिससे कई जगह पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से रास्ते जाम हो गये। सागवाडा – बांसवाड़ा मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया। करीब एक घण्टे बारिश के बाद पालिका प्रशासन ओर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रास्ता खुल पाया । लेकिन बड़े वाहन नही जा सके । कई जगह बिजली के पोल गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद है । बिजली सप्लाई सोमवार रात से बंद है। मंगलवार सुबह तक बिजली बंद रहने से परेशान रही। तूफान से हुए हालात की वजह से कल तक बिजली का सुचारू होना नामुमकिन लग रहा है । वही दुकानों के साइन बोर्ड जमीन पर आ गिरे। खबर लिखे तक किसी जन हानि की सूचना नही है ।
तूफान के साथ तेज बारिश के बाद कि कुछ तस्वीरे