सागवाड़ा पुनर्वास कॉलोनी में जुआ सट्टा खेलते 10 को पकड़ा, दो लाख से अधिक केश बरामद,डूंगरपुर पुलिस की जिला विशेष टीमकी कार्रवाई
सागवाड़ा। डूंगरपुर पुलिस की जिला विशेष टीम ने गुरुवार शाम सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में एक घर में छापा मारकर जुआ सट्टा खेलते 10 जनों को पकड़ा है। टीम ने दो लाख 14 हजार से अधिक रुपये बरामद किए है। मुखबिर की सूचना पर पुनर्वास कॉलोनी सी ब्लॉक में देर शाम खुले भूखंड पर छापा मारा। टीम ने बांसवाड़ा नई आबादी निवासी रवि पुत्र गुलाब, चेतक कंपलेक्स बांसवाड़ा निवासी विक्रम पुत्र अरविंद त्रिवेदी, मकरानी वाडा निवासी वाहिद मोहम्मद पुत्र जाहिद मोहम्मद, एजाज मोहम्मद पुत्र अहद मोहम्मद, सूरजपोल मकरानी वाडा निवासी आसिफ मोहम्मद पुत्र अजीत मोहम्मद, पुनर्वास कॉलोनी निवासी गोविंद कुमार पुत्र ओंकार कलाल, बांसवाड़ा निवासी राजेश पुत्र लक्ष्मण भोई, सूरजपोल मकरानी वाडा निवासी रहमतुल्लाह पुत्र नूर मोहम्मद, दिनेश चंद्र पुत्र शंकरलाल भोई एवं इंदिरा कॉलोनी सागवाड़ा निवासी अफजल मोहम्मद पुत्र फारूक मोहम्मद को पकड़ा। जिला पुलिस की विशेष टीम की ओर से की गई कार्रवाई से क्षेत्रवासी सन्न है। कालोनी में सट्टा किंग रहता है लेकिन पुलिस उसपर हाथ नही डाल पा रही थी। स्थानीय पुलिस जुआ सट्टा को नजरअंदाज करती रही इसी कारण जिले की विशेष टीम को कार्रवाई करनी पड़ी।