सागवाडा। । धर्म नगरी सागवाडा मे 12 सालों से चल रही 31 वर्षीय गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना यात्रा पहुँची। गौ भैरव उपासक पूज्य संत जगदीश गोपाला महाराज का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया गौ भक्तों ने जय श्री राम जय गौ माता के जयकरो में साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर पूज्य संत का अभिनंदन किया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महिपाल खेल मैदान पहुँची । इस दौरान यात्रा का विभिन्न समाज मे लोगो ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया।
महाराजा ने गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कहा गोरक्षकों की रक्षा स्वयं गोमाता करती है। हर भारतवासी का दायित्व है कि वह गोरक्षा के लिए कृत संकल्पित हों। दीक्षा गोरक्षा यानि गोरक्षा का संदेश प्रसारित करना ही हमारा ध्येय है। गोमाता प्रेम की साक्षात प्रतिमूर्ति। जिस घर में गोमाता रहती है, वहां सदैव प्रेम एवं समृद्धि रहती है। उस घर में रहने वाला हर व्यक्ति खुशहाल रहता है। आजादी के समय भारत में करीब 82 करोड़ गोवंश था जो घटकर अब मात्र आठ करोड़ से भी कम रह गया है।इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक ओर गौ भक्त उपस्थित थे