सागवाड़ा में थानाधिकारी अजयसिंह राव को स्थानांतरण की दी विदाई, राव ने जताया क्षेत्रवासियों का आभार।
सागवाड़ा। सागवाड़ा थानाक्षेत्र में सिंगम के नाम से विख्यात रहे थानाधिकारी अजयसिंह राव का स्थानांतरण झोथरी होने के बाद सागवाड़ा थाने में नागरिकों व पुलिस के जवानों ने अजयसिंह राव को देर रात को विदाई दी। इस दौरान नागरिकों व पुलिस के जवानों ने थानाधिकारी को फूल माला पहनाकर आभार जताया। आपको बता दे कि सागवाड़ा में थानाधिकारी अजयसिंह राव के नाम से ही अपराधियों , अवैध कारोबारियों , अवैध शराब माफियाओं में भय था। अजयसिंह राव ने सागवाड़ा थाने में थानाधिकारी पद पर पदभार संभालने के बाद ही सागवाड़ा थाना को उत्कृष्ट कार्य के अवार्ड से नवाजा गया था। थानाधिकारी अजयसिंह राव के स्थानांतरण से क्षेत्रवासियों को पीड़ा हुई। क्षेत्रवासियों से मिले प्यार व सहयोग को देखकर विदाई समारोह में अजयसिंह राव भावुक हो गए। इस दौरान राव ने नागरिकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी क्षेत्रवासियों के बीच सागवाड़ा थानाधिकारी रहने का मौका मिला, सर्व समाज ,सभी राजनीतिक, धार्मिक , व्यापारिक संगठन का पुर्ण सहयोग मिला। आप सभी से जो प्रेम और सहयोग मिला उसका मैं सदैव ऋणी रहुँगा। मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे किसी कार्य या बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो उनके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ। स्थान्तरण और पदस्थापन प्रत्येक विभाग की सतत् प्रक्रिया हैं ,आपकी भावनाओं को मैं समझ सकता हूँ, लेकिन स्थानांतरण के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना मैं उचित नहीं है लेकिन मैने जितना भी समय आपके साथ बिताया वह मेरे लिए यादगार रहा और आशा करता हूँ कि आगे भी इसी तरह सहयोग और प्रेम बना रहेगा।
वागड़ संदेश पर देखिये पूरा वीडियो
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/4uFtGGw3nz4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>