सागवाड़ा में प्रशासन शहरों के संग शिविर में 42 पट्टे दिये, विधवा कांता को पांच साल बाद मिला पट्टा

On

सागवाड़ा। सीएम अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ आमजन को मिलता दिखाई दे रहा है। सागवाड़ा नगर पालिका की ओर से गुरुवार को पटेलवाड़ा में आयोजित शिविर में एक पिता को जहां 21 साल बाद अपने जमीन का हक मिला वहीं विधवा कांता को पांच साल पट्टा मिला। पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने बताया कि गुरुवार को आयोजित शिविर में स्टेट ग्रांट के 42 पट्टे वितरित किये गए। अब्दुल जब्बार ने साल 2000 में नगर पालिका से निलामी में प्लाट खरीदा था। 20 गुणा 70 का प्लाट उसने घर बनाने के लिए अपने पुत्र मोहम्मद इरफान के नाम निलामी में पट्टा लिया था। इसके बाद से उससे उस प्लाट का पट्टा नही मिला था। गुरुवार को आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में पट्ट मिल सका।

इसी तरह विधवा कांता पत्नी कन्हैया लाल सेवक वार्ड 17 पूंजारवाड़ा की निवासी है। कांता सेवक ने साल 2016 में पट्टे के लिए आवेदन किया था। कांता सेवक ने बताया कि पट्टे के लिये तब से वह नगर पालिका के चक्कर लगा रही थी लेकिन अब शिविर में पट्टा मिला है। इसी तरह वार्ड 26 यादव बस्ती निवासी विजय पुत्र कचरू यादव ने साल 2017 में पट्टे का आवेदन किया था। अतिथियों का स्वागत पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम राजीव द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल, तहसीलदार मयूर शर्मा, बंधु पाठक, पार्षद प्रदीप जोशी, इंद्रजीत मकवाणा, बाबूलाल मालीवाड़, ध्यानीलाल कंसार, चंद्रशेखर संघवी, नानूलाल मोड पटेल, जेईएन लोकेश पाटीदार, प्रवीण पाटीदार मौजूद थे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV